
साधु के भेष में आया कथित बाबा दुकान से कपड़े ले उड़ा व्यापारी सहमा
धमतरी । धमतरी से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जहां साधु के वेश में घूम रहे एक कथित बाबा ने दुकान में घुसकर व्यापारी को डराया धमकाया और महंगे वस्त्र लेकर चंपत हो गया। यह घटना न केवल व्यापारियों के लिए बल्कि आम लोगों के लिए भी सतर्क रहने का गंभीर संदेश छोड़ती है।
धमतरी शहर में पिछले कुछ समय से साधु के वेश में बाहर से आए लोग घूमते देखे जा रहे हैं। आम नागरिक इनके वास्तविक स्वरूप को पहचान नहीं पाते क्योंकि भगवा वस्त्र का सम्मान समाज में गहराई से जुड़ा है। लेकिन कई बार यही वेशभूषा गलत मंशा रखने वाले लोगों के लिए ढाल बन जाती है। इसी स्थिति का सामना स्थानीय व्यापारी आकाश जसूजा ने किया।
घटना के अनुसार आकाश जसूजा की दुकान में अचानक भगवा वस्त्रधारी एक बाबा तेज आवाज और कड़े शब्दों के साथ घुस आया। उसने आते ही व्यापारी पर रौब जमाना शुरू कर दिया। बाबा ने दुकान में रखे महंगे वस्त्र उठाने शुरू कर दिए और आकाश जसूजा द्वारा मना करने पर भी वह नहीं रुका। व्यापारी बार बार रोकने की कोशिश करता रहा लेकिन बाबा धमकाते हुए दुकान से कीमती कपड़े लेकर निकल गया।
व्यापारी के लिए यह स्थिति बेहद असहज और भय पैदा करने वाली थी। सम्मान और डर के बीच फंसे व्यापारी कुछ कर नहीं पाए।
घटना के बाद व्यापारी समुदाय में भी इस तरह के तथाकथित बाबाओं को लेकर चर्चा तेज हो गई है। लोग इस बात से चिंतित हैं कि साधु जैसी पवित्र वेशभूषा में ऐसे लोग समाज में गलत संदेश फैला रहे हैं।धार्मिक मान्यताओं के अनुसार असली संत महात्मा सरल स्वभाव के होते हैं। वे कभी किसी पर दबाव नहीं बनाते न ही डर का माहौल पैदा करते हैं। जो सम्मान उन्हें दिया जाता है वे उसे स्वीकार करते हैं और बदले में आशीर्वाद तथा अपनी ओर से कुछ वस्तुएं भेंट कर जाते हैं। इसके विपरीत ऐसे भगवा वस्त्रधारी लोग लोगों को डराकर अपनी मनमानी करते हैं और खुद को संत बताकर धोखा देने की कोशिश करते हैं।
धमतरी की यह घटना चेतावनी है कि भगवा वस्त्र पहन लेने मात्र से कोई व्यक्ति संत नहीं हो जाता। ऐसे लोगों से डरने के बजाय समझदारी दिखाने की जरूरत है। यदि कोई संदेहास्पद साधु इस तरह की हरकत करे तो तुरंत आसपास के लोगों को बुलाएं ताकि भीड़ के कारण वह व्यक्ति वहां से चला जाए और किसी तरह की हानि न हो।व्यापारी आकाश जसूजा की शिकायत के बाद स्थानीय लोगों ने भी ऐसी घटनाओं पर नजर रखने की बात कही है। शहर के व्यापारियों में रोष है और वे चाहते हैं कि ऐसे मामलों में पुलिस भी सख्त कदम उठाए ताकि धार्मिक प्रतीकों के दुरुपयोग को रोका जा सके।धमतरी की यह घटना एक बड़े सवाल को जन्म देती है कि आखिर कब तक लोग साधु वेश का गलत इस्तेमाल कर आम लोगों को परेशान करते रहेंगे। समाज को सतर्क रहकर ऐसे नकली बाबाओं से खुद को और दूसरों को सुरक्षित रखने की आवश्यकता है।
देखें विडियो





Touch Me