विकास सोनी बने छत्तीसगढ़ सक्रिय पत्रकार संघ कबीरधाम के जिला अध्यक्ष
कवर्धा। धर्मनगरी कबीरधाम में मिनीमाता चौक स्थित जगदम्बा पैलेस में सक्रिय पत्रकार संघ का का बैठक आयोजित किया गया था। बैठक में मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ सक्रिय पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष राज गोस्वामी सहित पत्रकार साथी उपस्थित रहे। इस अवसर पर कवर्धा जिले की कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष विकास सोनी को बनाया गया।
बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा किया गया। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि पत्रकार समाज का आईना होता है। समाज की दिशा और दशा को सुनिश्चित करने का दायित्व स्वच्छ पत्रकारिता पर होता है। देश व प्रदेश की प्रगति में पत्रकारो की अहम भूमिका रहती है। पत्रकार ही समाज में छीपी कुरितियो लोगों की समस्याओं व अन्य मुद्दों को उजागर करने का काम करते है।पत्रकारों के हित के लिए आगामी भविष्य में नई नई योजनाएं बनाकर संगठन के माध्यम से सरकार को दी जाएगी एवं वर्तमान में पत्रकारों के लिए शासन की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं का लाभ मिल सके इस हेतु संगठन प्रयास करेगा।
जिला अध्यक्ष का दायित्व मिलने पर विकास सोनी ने कहा कि पत्रकारों के हित के लिए और कलम की रक्षा के लिए हमेशा पूरा संगठन एक होकर काम करेगा। अध्यक्ष बनाए जाने पर उन्होंने छत्तीसगढ़ सक्रिय पत्रकार संघ प्रदेश अध्यक्ष राज गोस्वामी, और जिले के समस्त पत्रकार साथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। छत्तीसगढ़ सक्रिय पत्रकार संघ की जिला कार्यकारिणी का अतिशीघ्र गठन कर जिले के सभी विकासखंडों में इस संघ का विस्तार किया जाएगा एवं सक्रिय पत्रकार साथियों को इस संगठन से जोड़कर विकासखंड स्तर पर भी अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी गठित की जाएगी,जिससे छत्तीसगढ़ सक्रिय पत्रकार संघ के उद्देश्यों के अनुरूप पत्रकारों को इस संगठन का लाभ मिल सके।
पत्रकार संघ के इस बैठक कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र चंद्रवंशी, रूपेश चंद्रवंशी,फिरोज खान, पदमराजसिंह ठाकुर ,आशु चंद्रवंशी, रूपेश महोबिया, रवि गोयल, अजय जांगड़े, कमल नाथ योगी सहित पत्रकार साथी उपस्थित रहे।