पोंडी में धूमधाम से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव
पोंडी में हनुमान जन्मोत्सव पर निकली ध्वजा यात्रा एवम् भव्य झांकी
पोंडी में श्री हनुमान जन्मोत्सव की धूम, मंदिरों में गूंज रही हनुमान चालीसा
भगवान श्री हनुमान जी का जन्म चैत्र शुक्ल पक्ष की उदया तिथि पूर्णिमा के दिन हुआ माना जाता है। शनिवार को इस दिन हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया। इस दिन उनकी पूजा भय से मुक्ति दिलाकर सुरक्षा प्रदान करती है। इसी पवन पर्व पर पोंडी समेत जिले भर में बड़े ही धूमधाम से हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया। सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ जमा हो गई थी। लोग अपनी अपनी श्रृद्धा से पवनपुत्र हनुमान का पूजन-अर्चन कर रहे हैं। संकटमोचन मंदिर सहित सभी हनुमान मंदिरों में भक्तों की कतार लगी हुई थी,कहीं पदयात्रा निकाली जा रही है तो कहीं सुंदरकाण्ड और रामायण का पाठ किया जा रहा है। पोंडी ने विशेष हनुमान स्थापना कार्यक्रम भी रखा गया था जिसमे पोंडी के शिव मंदिर प्रांगण में विशेष रूप से श्री हनुमान जी की मूर्ति का स्थापना किया गया साथ की पोंडी के ही प्राथमिक स्वस्थ केंद्र पोंडी परिसर में भी महामंत्री अमित अवस्थी एवम् जनपद सदस्य विजय सिंह के विशेष प्रयास से हनुमान मंदिर की स्थापना की गई। बता दे कि हनुमान मंदिरों को फूलोंं व झालरों से सजाया गया। सुबह श्रीहनुमान जी का अभिषेक किया गया। बंदन लगाया गया, चोला पहनाया गया। आरती हुई और प्रसाद का वितरण किया गया। भक्तों ने भगवान हनुमान को खुश करने के लिए माेतीचूर, बेसन आदि के लड्डुओं का भोग लगाया गया तथा भक्तो श्रद्धौलो में वितरण कराया गया। साथ ही विशाल ध्वजा पद यात्रा भी शिव मंदिर से निकाल कर पूरे ग्राम क्षेत्र में घुमाया गया। इस पूरे कार्यक्रम में राजकुमार तिवारी,भागवत साहू,जयराम साहू,अमित अवस्थी, विजय सिंह ठाकुर,विनायक द्विवेदी, रामवतार निषाद,राजेंद्र तिवारी,शत्रुहान वर्मा,मोहित गोस्वामी एवम् समस्त ग्राम व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।